Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधान की जमीन हुई कुर्क,शौचालय का 18 लाख रुपये गबन करने का आरोप

चंदौली, सटीक संवाद। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बहेरी गांव से है जहां के पूर्व प्रधान की जमीन कुर्क कर ली गई है. आरोप है कि इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शौचालय निर्माण के लिए आए धन का गबन कर लिया था. ग्रामीणो की शिकायत पर जांच हुई जिसमें आरोप सत्य पाया गया. अब कुर्क जमीन को 21 दिन बाद नीलम किया जाएगा.

आपको बता दे कि धानापुर विकास खण्ड के बहेरी गांव के 2015 से 2020 तक रामा राम पुत्र नौमी राम ग्राम प्रधान थे. आरोप है कि इस दौरान रामा राम ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया. शौचालय के लिए 180 9632 रुपये आए धन का बंदरबाट कर लिया, और शौचालय नहीं बनवाया.

ग्रामीणो की शिकायत पर जांच हुई तो मामला सत्य पाया गया.जिसपर गबन किए हुए धन को जमा करने का उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिया. लेकिन प्रधान पैसा जमा नही किया. इसपर आरसी जारी कर दिया गया. संग्रह विभाग की ओर से कईबार नोटिस देने के बाद भी प्रधान नजरअंदाज करते रहे. उसके बाद वारंट भी जारी हुआ. लेकिन प्रधान फरार हो गए. 

इसपर उनकी बभनियाव रायपुर मौजा में अराजी न.1066 में रकबा 0.081 को कुर्क कर लिया गया. एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि कुर्क जमीन को 21 दिन बाद नीलम कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ