कक्षा छः का था छात्र, शौच के बाद तालाब के पास गया था
चंदौली, सटीक संवाद। जिले के सकलडीहा कोतवाली के खडेहरा गांव में रविवार की दोपहर में तालाब में डूबने से 15 वर्षीय कक्षा 6 के छात्र की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन फानन में सकलडीहा सीएचसी ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया. वहीं देर शाम बलुआ घाट पर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया.छात्र की मौत से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था.
खड़ेहरा गांव निवासी सुरेश राम के तीन पुत्र सूरज, कल्लन, राजा और एक पुत्री ज्योति है. 15 वर्षीय सूरज कक्षा 6 का छात्र था. स्कूल बंद होने पर दोपहर में गांव के सिवान में शौच के लिए गया था. बताया जाता है कि शौच के बाद जब वह तालाब के पास पहुचा तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया. पास में बत्तख चरा रहे लोगो ने देखा तो उसे किसी तरह निकाला.
परिजन और ग्रामीण छात्र को आनन-फानन में सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुचें. जहा डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर तीन भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. उसके पिता सुरेश चेन्नई में प्राइवेट कंपनी में काम करते है. छात्र की मौत से माता अनिता बेटे का शव देखकर बेसुध हो जा रही थी. वही भाई कल्लन, राजा और ज्योति और दादा मुन्ना राम का रो-रोकर बुरा हाल रहा. इस मौके पर क्षेत्रीय दरोगा धर्मदेव सिंह, रामाज्ञा यादव सहित अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहे.
काश स्कूल खुला होता तो बच जाती बेटे की जान
सूरज अपने परिवार का सबसे बड़ा पुत्र था. बचपन से ही होनहार और पढ़ाई के साथ खेलकूद में काफी रूचि रखता था. पढ़ लिखकर पुलिस बनना चाह रहा था. बेटे की मौत के बाद माता अनिता देवी बार बार कह रही थी कि काश स्कूल खुला होता तो बेटे की जान बच जाती मां के रोते देख सभी मर्माहत हो जाते थे।
0 टिप्पणियाँ