Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हमारा पोषण करने वाले ही शोषण कर रहे हैं- अर्जुन आर्या

बाबू जगजीवन राम का समाज उत्थान में अहम योगदान रहा- आद्या प्रसाद पाण्डेय 

वाराणसी, सटीक संवाद। हमारे पोषण करने वाले ही हममें जाति का भेद डालकर हमारा शोषण कर रहे हैं. शोषण के दौर में कुछ लोग थे जो वक्त के सांचे में ढल गए, कुछ लोग वे भी थे जो वक्त का सांचा बदल गए. वेद नहीं जिन्होंने लोगों की वेदना पढ़ा आज उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. अभाव में जीने वाले ही प्रभाव को बदले. उक्त बातें वाराणसी के सीरगोबर्धनपुर स्थित श्री गुरू रविदास आश्रम में भारत के उपप्रधानमंत्री जगजीवन बाबू के जन्म जयंती पर बतौर मुख्य वक्ता के रुप में लोगों को संबोधित करते हुए लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा.

फोटो : अर्जुन प्रसाद आर्या सीरगोबर्धनपुर में बाबू जगजीवन राम की जन्म जयंती पर लोगों को संबोधित करते हुए 

बता दें कि वाराणसी के सीरगोबर्धनपुर स्थित श्री गुरू रविदास आश्रम में शनिवार को भारत के महान स्वतन्त्रता सेनानी, महान राजनीतिज्ञ एवं भारत के उपप्रधानमंत्री तथा 40 वर्षों तक लगातर सांसद रहकर विश्व में अपना प्रथम रिकार्ड बनाने वाले स्व0 श्री बाबू जगजीवन राम की जन्म जयंती महंत आचार्य भारत भूषण के नेतृत्व में मनाई गई. इस दौरान देश के कोने कोने से महान वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्षों एवं विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

मा. आद्या प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने समाज उत्थान में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दलितों और वंचितों के लिए समानता, सामाजिक-आर्थिक सशक्तीकरण, और रोज़गार के अवसर मुहैया कराने के लिए काम किया. संविधान सभा में वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए प्रावधानों को शामिल कराने के लिए आवाज उठाई और उसको लागू कराने में अहम भूमिका निभाई. सरकारी नौकरियों में आरक्षण के ज़रिए सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के विकास के लिए काम किया. जातिगत भेदभाव के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी. महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया. 'अखिल भारतीय शोषित वर्ग लीग' की स्थापना में अहम भूमिका निभाई. सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया. उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक चेतना जगाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए. उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

इस अवसर पर बीरेंद्र कुमार भारती, आनंद कुमार, सुदामा प्रसाद, प्रो बाला लखेन्द्र, लक्ष्मण राम यादव, देव भट्टाचार्य, डॉ. अशोक मिश्रा, डॉ. उदय सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में सम्बल प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ