Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ.अंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों से भारत के नींव को मजबूत किया-अर्जुन आर्य

उनके विचार, संघर्ष और नेतृत्व सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का प्रतीक हैं, जो हमें विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सतत प्रेरणा देते रहेंगे.

चंदौली, बरहनी। क्षैत्र के अमड़ा गांव में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. वहीं उपस्थित वक्ताओं द्वारा उनके जीवन संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. 

फोटो अर्जुन प्रसाद आर्य अमडा गांव आंबेडकर जयंती समारोह पर लोगों को संबोधित करते हुए 

बतौर मुख्य अतिथि लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के मूल्यों से भारत के नवनिर्माण की नींव को मजबूत किया. उनके विचार, संघर्ष और नेतृत्व सभी भारतीयों के लिए आत्मगौरव का प्रतीक हैं, जो हमें विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सतत प्रेरणा देते रहेंगे.


डॉ.अंबेडकर का जीवन सिर्फ शिक्षा या संविधान तक सीमित नहीं था, वह एक सामाजिक क्रांतिकारी थे. उन्होंने जीवनभर छुआछूत, जातिवाद और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया. उन्होंने दलितों, महिलाओं और वंचितों को आत्मसम्मान और अधिकार दिलाने के लिए अनेक आंदोलन चलाए. इन्होंने कहा था कि राजनितिक लोकतंत्र तब तक अधूरा है जब तक उसमें सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र न हो.

इस दौरान लल्लन कुमार, वीरेन्द्र कुमार भारती, पवन सिंह, पुष्पा देवी, इंदू देवी, माधुरी देवी, पंकज कुमार, सुरेंद्र, महेंद्र, रामअवध राम, संजय, सुबास, मनीष सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चों ने कार्यक्रम में शामिल होकर संबल प्रदान किया.
संचालन विजय कुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ