Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चुनौतियां मुझे पसंद हैं पुस्तक का उपराष्ट्रपति ने किया विमोचन

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के जीवन वृतांत पर है आधारित, पीजी कॉलेज सकलडीहा में सजीव प्रसारण 

चंदौली, सटीक संवाद। उत्तर प्रदेश राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी के जीवन वृतांत पर आधारित पुस्तक "चुनौतियां मुझे पसंद हैं" का विमोचन देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के कर कमलों द्वारा किया गया.

इस अवसर पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ एवं अन्य महानुभावों की गरिमामई उपस्थिति में डॉo एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में गुरुवार को पूर्वाह्न 11:00 से किया गया. जिसका सजीव प्रसारण सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में किया गया. 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता रही. कार्यक्रम अधिकारी एवं समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और पुस्तक की प्रेरणास्पद सामग्री पर प्रकाश डाला.

यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि उन्हें नेतृत्व, संघर्ष और सेवा भावना के महत्व को समझने का अवसर भी मिला.

इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव, डॉ राजेश यादव, डॉ अजय यादव, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. श्यामलाल सिंह यादव सहित अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. सभी ने पुस्तक की विषयवस्तु और महामहिम राज्यपाल के प्रेरणादायक व्यक्तित्व की सराहना की.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ