चन्दौली, जनपद के थाना नौगढ परिसर में यातायात जागरुकता माह नवंबर के अवसर पर सवारी गाड़ी चालकों के साथ गोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया.
बसों की फिटनेस, परमिट एवं बीमा की वैधता, वाहन में स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर जैसे अनिवार्य बिंदुओं की जानकारी दी गई.
साथ ही यह भी बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए बस एवं आटो व अन्य सवारी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालित करें।
वहीं क्षेत्राधिकारी नौगढ ने सभी चालकों को शपथ दिलाते हुए अपील की कि वे स्वयं भी जागरूक रहें और अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग हेतु प्रेरित करें।
0 टिप्पणियाँ