Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वृतिका के अन्न प्रासन पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत

नए मेहमान के आगमन पर गूंजी किलकारी, लोगों ने भर भर दिया आशिर्वाद,दीर्घायु होने की कामना की, मिशनरी गीतों का हजारों ने उठाया लुप्त 

चंदौली, जिले के सुदूर वनांचल इलाका नौगढ़ के विशेषरपुर में वृजेश के घर नए मेहमान वृतिका के आगमन पर घर में किलकारी गूंज उठी, रविवार को अन्न प्रासन कराया गया. लोगों ने भर भर कर आशिर्वाद दिया, वहीं तथागत बुद्ध से  दीर्घायु होने की कामना की, इस दौरान मिशनरी गीतों का हजारों दर्शकों ने रात भर खूब लुप्त उठाया. कार्यक्रम में शरीक हुए भीम आर्मी एकता मिशन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रामचंद्र राम को माला एवं नीला गमछा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. 

वहीं जिलाध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से कड़ी मेहनत, समर्पण और जन-कल्याण के कार्यों से सीख लेनी चाहिए, जैसे उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम किया. उनके जीवन से हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और यह सिखाता है कि सही मार्ग पर चलकर और धैर्य रखकर भी कठिन परिस्थितियों से निपटा जा सकता है. हमें उनकी नैतिकता, सिद्धांतों और परोपकार की भावना को अपनाना चाहिए, जो हमें एक बेहतर इंसान बनने और समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है.

अवधेश कुमार भारती (आजाद समाज पार्टी कां जिला उपाध्यक्ष चंदौली) ने बताया कि हम सभी को बहुजन समाज में जन्मे संतो महापुरुषों और गुरुओं के जीवन चरित्र से सीख लेकर जीवन को सार्थकता से जीना चाहिए. तथागत बुद्ध संत रविदास और बाबा साहब डॉ.अंबेडकर को आत्मसात करने और उनके विचारों पर चलने का आवाह्न किया.

इस दौरान भीम आर्मी पूर्व कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार कनौजिया , डा० सन्तोष, राजकुमार, शसान्त, सर्वेश, राजमनी राज, अभय कुमार, इन्द्रजीत, शिवानन्द, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण व समर्थक उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ