कैडेट अपने जीवन में हमेशा अनुशासन, एकता और ईमानदारी का मन से पालन करें तो एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट बनने में देर नहीं - मेजर
चंदौली,धानापुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर के 78वां स्थापना दिवस पर 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के निर्देशन में अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव के एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट करते हुए एनसीसी ध्वज को सलामी दी।
कैडेटों ने एनसीसी दिवस पर देश को एक सशक्त राष्ट बनाने के लिए शपथ ली। विद्यालय के तरफ से कैडेटों के अच्छे कार्यों के लिए मेडल व प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया। अंत में कैडेटों ने एनसीसी गान गाकर सब में देश एकता का उत्साह भर दिया।
एनसीसी आफिसर मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि एनसीसी दिवस हर वर्ष नवम्बर माह के चौथे रविवार को जोश के साथ मनाया जाता है। कैडेट अपने जीवन में हमेशा अनुशासन, एकता और ईमानदारी का मन से पालन करें तो एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट बनने में देर नहीं लगेगी।
इस अवसर पर संतोष कुमार, बृजेश कुमार यादव, संतोष कुशवाहा, मृत्यंजय मौर्य, आशुतोष सिंह, सीनियर कैडेट मनीष गुप्ता, साहब यादव, आदित्य, अमित यादव, विवेक मिश्रा व सभी कैडेट उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ