Hot Posts

6/recent/ticker-posts

1236 यात्री बिना टिकट के पकड़ाए

सात लाख वसूला गया जुर्माना, टिकट लेकर यात्रा करने की दी गई सलाह

चंदौली, डीडीयू नगर। डीडीयू, गया, डेहरी ऑन सोन, एवं सासाराम स्टेशनों
से कुल 1236 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के तौर पर लगभग सात लाख रुपये वसूले गए. साथ ही उन्हें टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई एवं जागरूकता भी बढ़ाई गई.

डीडीयू मंडल द्वारा बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा की रोकथाम हेतु लगातार सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीडीयू-गया रेल खंड में सोमवार को डीडीयू जंक्शन, गया, डेहरी ऑन सोन एवं सासाराम स्टेशनों पर एक साथ सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया.

 टिकट चेकिंग स्टाफ एवं सुरक्षा बल की संयुक्त टीमों द्वारा इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, पैदल पुल, प्रवेश व निकास द्वारों पर टिकट जांच की गई. साथ ही डीडीयू - गया तथा डीडीयू - बक्सर रेलखंड में आवागमन वाली ट्रेनों में भी सघन जांच की गई। यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई एवं जागरूकता भी बढ़ाई गई.

चेकिंग के दौरान टिकट काउंटरों पर सामान्य से अधिक भीड़ देखी गई. रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप एवं एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेना अब और भी सरल हो गया है. बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ