Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंदौली ट्रैफिक पुलिस ने नवंबर माह में 23190 वाहनों का काटा चालान

02,87,38,000 का वसूला जुर्माना, हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने पर की कार्रवाई 

चंदौली, ट्रैफिक पुलिस द्वारा नवंबर माह में बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन,पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 23190 वाहनों का चालान काटा और इनसे 02,87,38,000 का जुर्माना वसूला, हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने पर कार्रवाई की गई. वहीं इस दौरान प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक भी किया गया.

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु नवंबर के संपूर्ण माह यातायात टीम और जनपद के समस्त थानों की पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया, साथ ही आमजनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया गया.

इस दौरान नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ