New Zealand News : न्यूजीलैंड में 459 भारतीय ट्रक ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द. डॉलर छापने गए थे विदेश, कर डाली ऐसी भूल कि सड़क पर आ गया पूरा परिवार. देशभर में भारी वाहनों के लाइसेंस बदलने में मिली गलतियों के बाद न्यूजीलैंड ट्रांसपोर्ट एजेंसी (NZTA) ने कड़ा कदम उठाया. आर्थिक संकट में फंसे ट्रक ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं.
विदेशी लाइसेंस को न्यूजीलैंड के लाइसेंस में बदलने की प्रक्रिया में हुई धोखाधड़ी
इन ड्राइवरों का कहना है कि वे यूएई से मिले संदिग्ध दस्तावेजों के जाल में फंस गए. NZTA के ऑडिट में यह पाया गया कि विदेशी लाइसेंस को न्यूजीलैंड के लाइसेंस में बदलने की प्रक्रिया में धोखाधड़ी हुई है. पहले 440 लाइसेंस रद्द हुए थे, अब यह संख्या बढ़कर 459 हो गई है. ये सभी रद्दीकरण ‘झूठे या बदले हुए दस्तावेजों’ के कारण हुए हैं.
सभी विदेशी ड्राइवर भारत से
एक रिपोर्ट के अनुसार, पता चला कि रद्द किए गए सभी विदेशी ड्राइवर भारत से हैं. इनमें से 436 मामलों में यूएई से जारी दस्तावेज जुड़े हैं, 18 ऑस्ट्रेलिया से और पांच कनाडा से. इनमें से कोई भी मामला सीधे भारतीय लाइसेंस के इस्तेमाल से नहीं जुड़ा है, क्योंकि भारत जैसे गैर-छूट वाले देशों के लिए NZTA के नियमों के तहत पूरी तरह से टेस्टिंग जरूरी है।
0 टिप्पणियाँ