चंदौली। कमला पति त्रिपाठी जिला अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर एड्स से जुड़े भ्रम, बचाव के उपाय, संक्रमण के तरीके व समय पर जांच के संबंध में आमजन, मरीज़ों एवं उनके परिजनों को जागरूक किया गया.
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) द्वारा लोगों से अपील की गई कि एड्स के प्रति गलत धारणाओं और सामाजिक भेदभाव को दूर करने में सहयोग करें तथा जागरूकता संदेशों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ.
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने एड्स/एचआईवी (HIV) से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और लोगों को सुरक्षित रहने के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में अस्पताल में मौजूद जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबलों का वितरण भी किया गया.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, अस्पताल का स्टाफ तथा बड़ी संख्या में स्थानीय आम नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ