प्रथम तीन स्थान प्राप्त को दी साइकिल, मोबाइल और प्रमाण पत्र।
चहनियां,(चंदौली) क्षेत्र के मारुफ़पुर बाज़ार स्थित जीवन ज्योति कंप्यूटर इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर थे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान के मेधावी छात्र - छात्राओं को तीन साइकिल, मोबाइल फोन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने कहा कि कंप्यूटर आधुनिक समय की मांग है। आज विश्व के हर देशों में कम्प्यूटर पर काम होता है। जो लोग आज कंप्यूटर को नहीं जानते, वे विकास की दौड़ में पिछड़ जाते हैं।
विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण अधिकारी चंदौली किशन वर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें विकास के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए सरकार ने 1090 सहित अनेक सुविधाएं दी हैं, जिनका लाभ उठाकर महिलाएं एक सम्मानजनक जीवनयापन कर। सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख चहनियां अरुण जायसवाल ने कहा कि जीवन में शिक्षा से बढ़कर कोई धन नहीं है।इसलिए बच्चों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। विशिष्ट अतिथि धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कम्प्यूटर से शिक्षित करना एक समाजोपयोगी कार्य है। कम्प्यूटर का ज्ञान विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है।
विशिष्ट अतिथि प्रतिभा समाजसेविका सूर्या सिंह उरेती ने कहा कि गांव की मिट्टी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत उन्हें उचित मंच मिलने की है। विशिष्ट अतिथि युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुवर के प्रबंधक आनंद तिवारी सोनू ने कहा कि व्यक्ति किसी भी जाति धर्म में पैदा हो, लेकिन अपनी शिक्षा के बल पर समाज के लिए विशिष्ट बन जाता है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सैयद सरफराज पहलवान ने कहा कि शिक्षा इंसान को मुक्कमल इंसान बनाती है। हुनरमंद युवा देश की पूंजी होते हैं। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक रामकुंवर यादव, संचालन खुशी यादव और सोनाली यादव ने, अध्यक्षता ब्रांड एंबेसडर चंदौली राकेश यादव रौशन ने किया।
इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह रघुवंशी, बब्बू सिंह, किशन यादव, मुलायम यादव, रामलखन, प्रधान ज्ञानी जैल सिंह, प्रधान बनफल यादव, प्रधानपति श्रवण कुमार, रामदयाल पेंटर, डॉ. नदीम अशरफ, डॉ. राजेश निषाद, समाजसेवी साहब लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रमा यादव, बीएल फ़ौजी, सारनाथ यादव, अनिल प्रवक्ता, शमशेर सिंह शेरू, सुरजीत जायसवाल, बेचू राम गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ