चंदौली, जिले के थाना सैयदराजा में बीती रात हुई एक हत्या के आरोपी निठोर मुसहर को पेशी के लिए मा0 न्यायालय ले जाने के दौरान रास्ते में संबंधित दरोगा की सर्विस रिवालबर छीन कर भागने पर जवाबी कार्रवाई में हाफ इनकाउंटर कर घायल कर दिया गया है, जिसका उपचार बरहनी सरकारी अस्पताल में जारी है.
बता दें कि बीती रात सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में मुन्ना राम के 17 वर्षीय बेटे मोनू कुमार की चोरी करने के विरोध में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें ग्रामीणों की बहादुरी से एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था, पकड़े गए चोर की शिनाख्त पर उसके सभी अन्य साथियों को पकड़ लिया गया था.
आरोपी निठोर मुसहर को पेशी के लिए मंगलवार को मा0 न्यायालय ले जाया जा रहा था कि वह रास्ते में संबंधित दरोगा की सर्विस रिवालबर छीनकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में निठोर मुसहर के पैर में गोली मार कर घायल कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गीर गया.
जिसे पुलिस टीम द्वारा तुरन्त गिरफ्तार कर लिया गया और अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए बरहनी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. इस बाबत क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी उपचार चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ