फरियादियों को गाली देते वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
कार्रवाई न होना अभद्र व्यवहार को मौन सहमति देने जैसा
अब थानों में गालियां देने की बढ़ेगी परम्परा
चंदौली। यूपी के चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली में तैनात बीट दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा का एक फरियादी को गाली देते हुए वीडियो एक सप्ताह पूर्व बीते शुक्रवार को वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के व्यवहार की खूब किरकिरी हुई। पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे और जांच रिपोर्ट भी उन्हें घटना के तीन दिन बाद सीओ ने सौंप दी।लेकिन अभी तक आरोपी दरोगा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वायरल वीडियो में दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा फरियादी को उसकी मां को भद्दी भद्दी गाली देते और एक हजार जूते मारकर जूतों की माला पहनाने की धमकी दे रहे है। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठ रहे हैं। समाज के बुद्धजीवी और संभ्रांत लोगो ने इसको मानवाधिकार का हनन और असंवैधानिक करार दिया है।
वीडियो सामने आने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जहां सरकार और उच्चाधिकारी पुलिस को आम जनता से मित्रवत व्यवहार करने की सलाह दे रहे हैं, वहीं सकलडीहा कोतवाली में तैनात दरोगा इसके विपरीत फरियादियों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। जिससे लोग अपमानित महसूस कर रहे है।
कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दरोगा का व्यवहार फरियादियों के प्रति अक्सर ऐसा ही रहता है। पहले भी लोग उनकी शिकायत किए थे। तब तक वीडियो के रूप में उनका संवेदनहीन चेहरा सबके सामने आ गया। जो लोगो की बातों को प्रमाणित कर दिया।
लेकिन एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नही होने से आरोपी दरोगा काफी खुश है। लोगो का कहना है कि कार्यवाही न होना दुर्व्यवहार पर सहमति जताने जैसा है। इससे थानों और चौकियों पर गाली और अभद्रता की घटनाएं और बढ़ेगी।
क्षेत्र वासियों ने आरोपी दरोगा पर कार्यवाही की मांग किया है।देखना दिलचस्प होगा कि उच्चाधिकारी दरोगा पर कार्यवाही करते है कि जांच रिपोर्ट फाइलों तक ही सीमित रह जाता है।
0 टिप्पणियाँ