युवक पर धारदार हथियार से हमला, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, हालात बेहद गंभीर
चंदौली, जनपद में बेहद शर्मनाक वारदात फिर सामने आई है. जो सीधे दर्शाती हैं कि कानून का डर अपराधियों में तनिक भी नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. जंगल राज कायम हो चुका है.
जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के नगवां निवासी मिथिलेश कुमार को गुरुवार की देर शाम सिवान में धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल दिया है. आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घायल को धानापुर सीएचसी पर भर्ती कराया.घटना की जानकारी होने पर सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी भी मौके पर पहुंची.
जहां खून अत्यधिक गिरने के कारण हालात गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मिथिलेश गांव के सिवान में गया था, कि रास्ते में कुछ लोगों द्वारा उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया है. जिससे वह मौके पर ही गीर गया और पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया।
0 टिप्पणियाँ