गेट पर की जा रही सघन चेकिंग, कैमरे से की जा रही निगरानी
चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज में इन दिनों परीक्षाएं हो रही हैं. जिसके सुचिता पूर्ण नकल विहीन व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने हेतु केंद्र कटिबध्द है.गेट पर सघन चेकिंग की जा रही, वहीं हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
बता दें कि सकलडीहा पीजी कॉलेज में विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा स्नातक/स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षा 2025 घोषित समय सारणी के अनुसार शुक्रवार से दोनों पारियों में प्रारंभ हुई.
प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय पर नियमावली एवं उत्तर प्रदेश शासन के अधिनियमों के अनुसार ही पूर्ण रूपेण सुचिता पूर्ण नकल विहीन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने हेतु कटिबध्द है.
परीक्षा केंद्र पर गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही उनको आवंटित कक्षा में सीट पर बैठाया जा रहा है। पूरे परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी किया जा रहा है. यदि कोई भी छात्र परीक्षा नियमावली का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना विश्वविद्यालय एवं शासन को प्रेषित कर दी जाएगी.
प्राचार्य ने यह भी बताया कि परीक्षार्थी समय से 30 मिनट पूर्व कैंपस में प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की सुविधा न हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, जहां से छात्र परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थी फेक न्यूज़ पर ध्यान ना दें.
परीक्षा संबंधी समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ही चेक करें. या महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चश्पा किया गया है वहां से अथवा परीक्षा विभाग से ही आधिकारिक सूचना प्राप्त करें। परीक्षा को लेकर की महाविद्यालय सजग है।
0 टिप्पणियाँ