Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेटी के सामने पिता को दौड़ाकर झोंकी ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

बेटी ने भागकर बचाई जान, मदद के लिए चिल्लाती रही, रायबरेली से शर्मनाक घटना 

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मानवता को बेहद शर्मशार व हृदय को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बेटी के साथ घर लौट रहे पिता को घेरकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां झोंक मौत के घाट उतार दी. बदमाशों ने पहले बेटी और पिता को घेरा उसके बाद बाइक से गिरा दिया। इसके बाद बदमाश व्यक्ति के सीने पर चढ़ गए और सिर में कई गोलियां मार दीं, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई.

वहीं, बेटी ने भागकर जान बचाई और मदद के लिए चिल्लाती रही. बेटी के सामने ही बदमाशों ने पिता की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे पाठक मजरे बिन्नावां गांव निवासी मदरसा शिक्षक मुर्तजा (45) बेटी इशरतजहां के ससुराल डीह थाना क्षेत्र के पूरे सरदार मजरे रोखा गांव आया था। शुक्रवार दोपहर को बेटी को विदा कराकर घर लौट रहा था। जब वह बेटी को लेकर डीह-नसीराबाद मार्ग पर जंगल के सुनसान इलाके में पहुंचा तो इसी दौरान तीन बाइकों पर छह लोग आए और घेर लिया।

बाइक सवार गाली-गलौज करने लगे। बदमाशों के हाथों में हथियार देखकर बेटी डर गई और पिता से बाइक छोड़ जान बचाने को कहा। मदरसा शिक्षक बाइक छोड़कर भागा, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर गिरा दिया। इसके बाद उसके सीने पर बैठकर सिर में कई गोलियां मारीं, जिससे मदरसा शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिता को बचाने के लिए बेटी चिल्लाती रही, लेकिन कोई मदद को नहीं दिखाई दी। अचानक से एक एंबुलेंस आती दिखी तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए, जिससे बेटी की जान बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की बेटी ने गांव के ही पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि बेटी की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले अयूब और इनके बेटे नईम को नामजद किया गया है। अन्य के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ