Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में आइसा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई-भाकपा माले

लखनऊ, 28 अप्रैल। दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव में प्रमुख पदों पर आइसा-डीएसएफ गठबंधन वाले एकीकृत वामपंथी (यूनाइटेड लेफ्ट) प्रत्याशियों की जीत पर विवि के छात्रों सहित सभी को बधाई दी है.

कड़े मुकाबले में अध्यक्ष पद पर आइसा के नीतीश कुमार और उपाध्यक्ष व महासचिव पदों पर डीएसएफ की उम्मीदवार मनीषा व मुंतेहा फातिमा को जीत मिली. इन सभी पदों पर आइसा गठबंधन ने एबीवीपी को हराया. संयुक्त सचिव का पद एबीवीपी को मिला और गठबंधन का उम्मीदवार मामूली वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहा. चुनाव शुक्रवार को हुआ था और परिणामों की घोषणा सोमवार को तड़के हुई.

भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि जेएनयू ने फिर से लाल परचम फहराया है. एक ऐसे कठिन दौर में जब फासीवादी हमले बढ़ रहे हों और साम्प्रदायिक घृणा फैलाया जा रहा हो, जेएनयू में लाल झंडे की जीत प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण है.

 विवि ने लगातार दूसरी बार आइसा नेतृत्व वाला छात्रसंघ चुना है. आइसा की जीत का महत्व तब और बढ़ जाता है, जब अन्य कुछ वाम धारा के हिस्से अलग चुनाव लड़ रहे थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ