खलल डालने वालों पर कार्रवाई, डीजे पर अश्लील गाने बैन
चंदौली, सटीक संवाद। जिले के समस्त थानों के प्रभारियों के देख रेख में शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें आने वाले पर्व डॉ.अंबेडकर जयंती को शांति पूर्वक मनाए जाने को लेकर समाज के लोगों के साथ विस्तार से चर्चा की गई. चेतावनी दी गई कि इस पर्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी खलल डालने वालों पर सख़्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीजे पर सभी प्रकार के भोजपुरी व अश्लील गाने बजाने को लेकर पूरी तरह से बैन किया गया.
समस्त थाना प्रभारियों द्वारा बताया गया कि किसी भी महापुरुष की जयंती आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाऐं.उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. वही चेताया गया कि सभी पर्वो को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस अलर्ट है और पैनी नजर बिछाए हुए है. पर्व पर खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी
कार्यक्रम स्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही गई. ताकि किसी असमय घटना होने पर उस पर रोक लगाया जा सके. वहीं बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, उपाध्यक्ष राजन खां, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती और भीम आर्मी
जिला संरक्षक रामचंद्र राम द्वारा जनपद वासियों से जयंती समारोह पर जुलूस व झांकी को संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्वक निकालने अपील की गई
0 टिप्पणियाँ