Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तहसील ईकाई का द्विवार्षिक चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न

लेखपाल संघ के अध्यक्ष बने अरूण तो मंत्री अनिल, निर्वाचित पदाधिकारियों  माला पहनाकर स्वागत 

चंदौली, सटीक संवाद। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला चंदौली के सकलडीहा तहसील ईकाई का द्विवार्षिक चुनाव मंगलवार को काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ.जिसमें अध्यक्ष पद पर अरूण कुमार अवस्थी और मंत्री अनिल कुमार निर्वाचित हुए.शेष अन्य सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ.

फोटो: सकलडीहा लेखपाल संघ के तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

चुनाव अधिकारी माधुरी पांडेय और सहायक चुनाव अधिकारी संदीप सिंह के देखरेख में दोपहर बाद तहसील सभागार में चुनाव शुरू कराया गया. अध्यक्ष पद पर तीन और मंत्री पद पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया.

अध्यक्ष पद पर एक उम्मीदवार के नाम वापस लेने पर अरूण अवस्थी और रामकेश यादव के बीच चुनाव हुआ. जिसमे अरूण अवस्थी 62 मत प्राप्त कर विजेता बने. वही रामकेश 22 मत पाकर उपविजेता रहे.

वही मंत्री पद पर अनिल कुमार 49 मत पाकर विजेता बने और प्रेमानंद मौर्य 34 मत पाकर उपविजेता रहे. इसके अलावा राजेश कुमार पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पासवान कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल कुमार द्वितीय उपमंत्री, रविराय कोषाध्यक्ष और सौरभ आडिट पद पर निर्विरोध चुने गये.

अंत में लेखपाल संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को मालाफूल पहनाकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिलामंत्री विरेन्द्र कौशल, राजेश पासवान, शोभित गुप्ता, सुरेन्द्र पाल, प्रदुम्मन मिश्रा, चन्द्रभूषण, श्वेतिमा सिंह, शशीकला, रंजना सिंह, संजय पचौरी,चंदन यादब आदि लेखपाल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ