सुखबीर पुनिया ने पहनाया रैंक, रिफ्रेशर कोर्स उत्तीर्ण करने पर मिला पद
चंदौली, सटीक संवाद। जिले के धानापुर क्षेत्र के अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदगांव के एनसीसी कैप्टन लालबिहारी प्रसाद एनसीसी के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर मेजर बने.
फोटो : मेजर का रैंक पहनाते समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह सेना मेडल एवं एडम अफसर कर्नल सुखबीर पुनिया
91 यूपी बटालियन मुगलसराय के कमान अधिकारी कर्नल अमर सिंह सेना मेडल एवं एडम आफिसर कर्नल सुखबीर पुनिया ने कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद को मेजर का रैंक पहनाकर पदोन्नति किया.
15 वर्षों से अधिक समय से ख़ाली चल रहे मेज़र पद आखिरकार आज बटालियन को मेजर के रूप में कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद को यह रैंक प्राप्त हुआ.
बटालियन के पूरे स्टाफ एवं सभी ए. एन.ओ. के बीच कमान अधिकारी एवं एडम अफसर ने रैंक पहनाकर धन्यवाद दिया और एनसीसी के दायित्वों को समझाया.
कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद (प्रवक्ता,अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीद गांव)ने पिछले जुलाई में मेज़र के लिए ओ.टी.ए.( नागपुर) में रिफ्रेशर कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद यह पद हासिल किया.
इस अवसर पर सुबेदार मेजर गुरुंग बहादुर, सुबेदार कुलदीप,नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, हवलदार संजय कुशवाहा कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा, कैप्टन अंगद तिवारी, कैप्टन रामभुवन, कैप्टन कामेश सिंह, कैप्टन विजय यादव, द्वितीय अफसर रामजी प्रथम आफिसर अशोक त्रिपाठी लेफ्टिनेंट रामदेव सोनकर,एवं बटालियन स्टाफ उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ