चंदौली, सटीक संवाद। एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र (बटवा) चन्दौली के तत्वावधान में 15 अप्रैल को मुगलसराय में दामोदर दास पोखरा से मानसरोवर तालाब तक एक विशाल एवं ऐतिहासिक डॉ भीम राव अम्बेडकर की झांकी निकाली गई. जिसे पूर्व राजभाषा अधिकारी दिनेश चन्द्रा द्वारा नीला झण्डा दिखाकर रवाना किया गया.
झांकी मुगलसराय मार्केट से होते हुए मानसरोवर तालाब पर एक सभा के रूप में तब्दील हो गई. वहां पर बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. सभा का संचालन जिलाध्यक्ष राम दिलास द्वारा किया गया.
इस झांकी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम दिलास, जिला महामंत्री ज्ञान चंद्र कांत, फाफ साहब भारती, लल्लन कुमार, प्रेम प्रकाश त्यागी, सत्य प्रकाश भारती, अरुण रत्नाकर, सत्यार्थी, बब्बन चौहान, इरशाद अहमद बब्लू, तिलकधारी बिंद, चन्द्र शेखर यादव, गोविन्द लाल पंकज, राजेश राव, अभिषेक कुमार, इंजीनियर अभिषेक, गुड लक भारती, स्नेहिल भारती, अविनाश लखन, दिलीप दिलदार, बसंत लाल, सलमा, सोनू किन्नर, शैलेश चौधरी, धनंजय कुमार, विजेन्द्र कुमार, अरविन्द कौशल, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मोनू जायसवाल, चकरू यादव, सुनील यादव, नन्द कुमार शर्मा आदि शामिल थे.
0 टिप्पणियाँ