Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुटुन यादव की हत्या अपराधी और पुलिस गठजोड़ का नतीजा- सुधाकर यादव

अपराधियों को बचाने में जूटा पुलिस प्रशासन,करजरा में भी हुई थी हत्या 

चंदौली, 8 मई 2025। जिस तरीके से पूरे प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. अपराधी लगातार हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अपराधियों के गठजोड़ का नतीजा है. चंदौली में राजकुमार यादव उर्फ मुटून यादव की हत्या भी इसी का परिणाम है. उक्त बातें भाकपा(माले) राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने परिजनों से मुलाकात के दौरान प्रेस को दिए गए बयान में कहीं.


         माले राज्य सचिव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक का शुरुआती बयान इस बात को दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन किस तरीके से अपराधियों को बचाने में लगा हुआ है.

राजकुमार यादव उर्फ मुटुन यादव के हत्या के संबंध में यह बात जग जाहिर हो चुकी है कि सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने के 14 दिन के बाद हत्या होना, सुनियोजित तरीके से पुलिस और अपराधियों की मिली भगत से हत्या को अंजाम देना है.

माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि भाकपा(माले) पूरे प्रदेश में लगातार अपराधी पुलिस गठजोड़ के खिलाफ संघर्ष कर रही है. पिछले दिनों चंदौली में भी करजरा में हुई हत्या समेत तमाम हत्याओं को लेकर पार्टी ने संघर्ष किया था और इस हत्या को लेकर के भी हम इंडिया गठबंधन को एकजुट करते हुए एक बड़े आंदोलन में जाएंगे. माले राज्य सचिव ने मांग करते हुए कहा कि अति शीघ्र प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार करे.

       परिजनों से मिलने के दौरान भाकपा(माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान,राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह,इंकलाबी नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद,किसान महासभा जिलाध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य,जिला सचिव कामरेड किस्मत यादव,एपवा जिला उपाध्यक्ष कामरेड श्यामदेई,वरिष्ठ माले नेता कामरेड कृष्णा राय,माले नेता कन्हैया यादव,माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय,तेजू राय,तूफानी गोंड,विजय विश्वकर्मा,राम प्यारे सैनी सहित तमाम माले कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ