चंदौली, सटीक संवाद। जिले के सकलडीहा इंटर कॉलेज के पास जलजमाव किसी बड़ी और अप्रिय घटना को अंजाम देने के इंतजार में हैं. जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और पीडब्लूडी अधिकारी अंजान बने हुए हैं. भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष वाराणसी पिंटू पाल ने चेताया कि एक हफ्ते के अंदर इस समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया तो वह बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
दर असल सकलडीहा इण्टर कालेज गेट के पास काफी दिनों से जल जमाव होने के कारण राहगीर, छात्र छात्राएं, तहसील पर आने जानें वाले व्यापारी और अधिवक्ता आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों ने जनप्रतिनिधि और पीडब्लूडी के अधिकारियों से कई बार शिकायत किया. परन्तु वे लोग अंजान बने हुए हैं शायद किसी बडी और अप्रिय घटना के इंतजार में हैं.
जिसको लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल ने काफी नाराजगी जताई और कहा कि इस रास्ते से सकलडीहा पीजी कॉलेज, सकलडीहा इंटर कॉलेज और तहसील पर आने जानें वाले छात्र छात्राएं और हजारों लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं.
जिसपर कभी भी कोई अप्रिय और बडी घटना घट सकती है.जल्द ही इस समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वह बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।
0 टिप्पणियाँ