Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिहार में जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ाई

तस्करी का मंसूबा फेल, मुखबीर की सूचना पर मिली सफलता 

चंदौली, सटीक संवाद। जिले के सकलडीहा थाने की पुलिस एवं आबकारी टीम ने बिहार में तस्करी के लिए पिक अप से जा शराब की बड़ी खेप को मुखबिर की सूचना पर पकड़ ली. वहीं तस्करी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया. पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत छः लाख रूपये बताई गई.

रविवार को मुखबिर ने सकलडीहा थाने की पुलिस को सूचना दिया कि शहीदगांव आवाजापुर के रास्ते एक पिकअप जा रही है. जिसमें काफी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भरी हुई है. जो डेढ़ावल होते हुए बिहार में तस्करी हेतू जायेगी. 

उक्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज और कोतवाल हरिनारायण पटेल के कुशल पर्वेक्षण में डेढ़ावल के पास से पिकअप नंबर BR01GL2389 को घेर कर रोका गया और तलाशी ली गई तो पिक अप में 72 पेटी हरियाणा निर्मित शराब पाई गई जिसकी बाजार में कुल अनुमानित कीमत छः लाख रूपए बताई जा रही है.

वहीं तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 48/2025 धारा 60/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह शराब हम लोग फरीदाबाद हरियाणा से दुकानों से खरीद‌कर शराब को बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं. इससे जो लाभ मिलता है, वह आपस में बांट लेते हैं. जिससे हम लोग अपना जीवन-यापन करते हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ