चंदौली, जिले के धानापुर विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुबौलिया के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई. इस दौरान शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और अपील की गई कि बच्चों को स्कूल भेजें.
रैली में ई प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, अनंत रस्तोगी ,नामवर, सुमन देवी, इंद्रा देवी व गांववासी उपस्थित थे. इस दौरान मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, एक दो तीन चार साक्षरता की जय जयकार, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा. का बच्चें नारा लगा रहे थे.
साथ ही साथ स्कूल के बच्चों द्वारा सिंबल ऑफ नॉलेज भारतरत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती भी मनाई गई इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए. वहीं कार्यक्रम के अन्त में शिक्षक गिरिजेश कुमार 'दादा' द्वारा सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ