किसान खुद देखें और विभागीय अधिकारी से सुधारवाएं,अन्यथा एक साल बाद फिर से होगी परेशानी
चंदौली, सटीक संवाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा सैयदराजा क्षेत्र के चिरईगांव पम्प कैनाल से निकली नहर हो रही पक्कीकरण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. जिसका विरोध किया और किसानों को सजग व जागरूक किया कि अपने क्षेत्र में हो रहे काम की गुणवत्ता को खुद देखें परखें और उसे सुधरवाएं अन्यथा एक साल बाद फिर से परेशानी का सामना करने के लिए तैयार रहे.
मनोज कुमार सिंह डब्लू गुरुवार को एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर मुखर होकर सुर्खियों मे हैं. सैयदराजा क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने चिरईगांव पम्प कैनाल से निकले नहर के 38 करोड़ की लागत से हो रहे पक्कीकरण कार्य की गुणवत्ता को देखा. सड़क किनारे पड़े दोयम दर्जे की ईंट को जब लड़ाया तो ईंट चूर चूर हो गई. जिसपर उन्होंने कहा कि नहर पक्कीकरण में एकदम खराब गुणवत्ता के ईंट का प्रयोग हो रहा है, जिससे निर्माण कार्य एक साल भी चल पाना मुश्किल है.
38 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, जिसे मौके पर आकर किसान खुद देखें और विभागीय अधिकारी भी काम का मुआयना कर उसे सुधारने का काम करेंगे, अन्यथा स्थानीय किसानों के गुस्से का सामना करने को तैयार रहें.
आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. निर्माण परियोजनाओं में ठेकेदार से भारी कमीशन लेकर काम दिया जा रहा है, जिससे जमीन पर काम की गुणवत्ता बेहद खराब देखने को मिल रही है. कमीशन के खेल में भाजपा के नेता व जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों की बराबर की भागीदारी है. यही वजह है कि मानक को ताक पर रखकर खुलेआम दोयम दर्जे का काम कराया जा रहा है और विरोध करने वाले किसानों को भी डराया जा रहा है, ताकि कोई इसकी खिलाफत ना कर सके.
अंत में उन्होंने क्षेत्रीय किसानों से आह्वान किया कि नहर के पक्कीकरण काम को अपने निगरानी में कराएं और गुणवत्ता में सुधार के लिए विभाग, जनप्रतिनिधि व ठेकेदार पर दबाव बनाए रखें. यदि जरूरत पड़ी तो किसानों के साथ खड़ा होने और संघर्ष करने का काम किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ