Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जो बहुजन की बात करेगा हमारा वोट उसी को पड़ेगा-अर्जुन आर्य

समाज की दशा और दिशा पर चिंतन, वैचारिक क्रांति का आगाज

चंदौली, 04 मई 2025, सटीक संवाद। जिले के विकास खण्ड सकलडीहा अंतर्गत भोजापुर स्थित डॉ.आम्बेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिथि सभागार कक्ष में लॉर्ड बुद्धा डॉ. आंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में समाज की दशा और दिशा पर चिंतन विषयक समीक्षा बैठक की गई . जिसमें बहुजन समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा वैचारिक क्रांति का आगाज किया गया.

फोटो: अर्जुन प्रसाद आर्य डॉ. आंबेडकर स्कूल में समाज की दशा दिशा विषय पर चिंतन करते हुए 

अर्जुन प्रसाद आर्य ने कहा कि जो बहुजन की बात करेगा, हमारा वोट उसी को पड़ेगा. मा. कांशीराम साहब ने बहुजन हिताय बहुजन सुखाय का नारा दिया था. जिनके बदौलत बसपा की चार बार सरकार बनी. लेकिन जब यह नारा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय में तब्दील हो गया तो बसपा का खात्मा हो गया. इसलिए आज की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया जाता है कि जो बहुजन की बात करेगा हमारा वोट उसी को पड़ेगा.

आर के प्रसाद ने कहा कि यदि हम बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के दिए हुए वोट की ताकत को समझ लें, तो बाबा साहेब के सपनों का समता मूलक समाज आसानी से बनाया जा सकता है. बहुजन विरोधी पार्टियों ने बहुजन समाज को सिर्फ वादों के सहारे रखा, लेकिन आज भी उनकी सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. आरक्षण जैसे संवैधानिक अधिकारों पर भी हमले जारी हैं और बेरोजगारी, गरीबी और शिक्षा की कमी जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई है. इसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं.

आनंद प्रकाश मौर्य ने कहा कि वोट के कीमत को समझा पाना और सही जगह प्रयोग करा पाना डॉ. अंबेड़कर और तथागत बुद्ध को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
वर्तमान सरकार कार्पोरेट के लिए काम कर रही है जो अजगर की तरह बारी बारी से सबको निगल रही है और मनुवाद एवं पाखंडवाद को बढ़ावा दे रही है.

केशव राजभर ने आंबेडकर वादी सिद्धांत को विस्तार से वर्णित करते हुए कहा कि बहुजन समाज के दशा और दिशा को बदलने के लिए हमें एकजूट होकर बहुजन समाज की विचारधारा वाली आजाद समाज पार्टी से जुड़ कर भाई चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करना होगा. तभी हम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की राजनीति में सफल होंगे. इसके लिए हर एक व्यक्ति को समर्पण भाव और त्याग करना बेहद जरूरी है.

हाजी मो. जोखू सिद्दीकी ने कहा कि जातियों में बटते जाना सत्ता से दूर होने का प्रमुख कारण बना है. आज आदमी आदमी को तोड़ रहा है.बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर ने इस समाज की दशा दिशा सुधारने के लिए जीवन पर्यन्त तड़पते रहे और संघर्ष करते रहे. आज बहुजन हित की बात करने वाला कोई नेता हैं तो वह आजाद समाज पार्टी के प्रमुख नेता भाई चंद्रशेखर आजाद जी हैं. जिनको सदन के पटल पर बहुजन की एक एक आवाज को बुलंद करते हुए देखा जा रहा है.

श्रीराम कनौजिया ने तर्क और वैज्ञानिक सोच को महत्व दिया और अंधविश्वास और रूढ़िवादी विचारों का विरोध किया. कहा कि समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए हमें बुद्ध और डॉ. आंबेडकर स्वयं बनना होगा. हमारा जाति, धर्म या लिंग कुछ भी हो. हमें एकजूट होकर वंचित समुदायों के शिक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास और न्याय पर जोर देने वाले, समानता के प्रावधानों को महत्व देने वाले पुरोधा भाई चंद्रशेखर आजाद की लहर में चलना होगा.

इस दौरान संजय कुमार दिनकर, रमेश कुमार, बालकरन, रामनारायण, आनंद कुमार, वीरेंद्र कुमार भारती, महेंद्र लहरी, राजाराम, श्रवण राजभर, उदय प्रकाश, सिद्धार्थ प्राण बाहु, अरविन्द कुमार, आकाश कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार, कपिल प्रकाश, आशीष कुमार, सुदर्शन, श्रीराम प्रसाद, काजी मोहम्मद लईक, रवि कुमार ने कार्यक्रम में संबल प्रदान किया. संचालन एडवोकेट रामजन्म बागी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ