Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बसपा जिलाध्यक्ष के पहल से दलित बस्तियां भी दूधिया रोशनी से हुई जगमग

राज्यसभा सांसद निधि से लगी हाईमास्ट लाइट, दलित बस्तियों से किया जा रहा है शौतेला व्यौहार 

चन्दौली। बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान के पहल पर बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने सांसद निधि से आधा दर्जन से अधिक दलित बस्तियों में हाई मास्क लाईट लगावाने का कार्य किया गया. वही दलित बस्ती में प्रकाश आने से लोगों में हर्ष व्याप्त है.

एक तरफ सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा जगह -जगह हाई मास्क लाईट लगाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन इस पहल से अम्बेडकर स्थल व दलित बस्तियां अभी भी वंचित हैं. जिनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग पर बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने वीणा उठाया.

 बसपा के मात्र एक राज्य सभा सांसद रामजी गौतम से मिलकर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर उन्होंने जनपद चन्दौली में भी हाई मास्क लाईट लगावाने का आश्वासन दिया था. जिलाध्यक्ष के पहल पर क्षेत्र के बथावर, हांडा, बरईपुर, महरौरा, पखोपुर, मथेला, पपौरा व रिष्टि गांव में सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती के देखरेख में हाई मास्क लाईट लगावाने का कार्य किया गया. आगे भी अन्य बस्तियों में लाईट लगावाने का कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर बसपा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, केशव कुमार, विशाल कुमार, विकाश, विश्वनाथ, श्यामसुंदर, धर्मेंद्र, शशिकांत, रंगीले, प्रिंस, अनिल कुमार, राजेश, कृष्णानंद सुजीत कुमार, रामप्रताप, हलचल सहित आदि लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ