चंदौली, जिले में यातायात पुलिस ने यातायात जागरुकता माह नवंबर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने वाले 417 वाहनों का चालान कर दिया, वहीं इन वाहनों पर पांच लाख पैंतीस हजार दो सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया.
इस कार्यवाही के अंतर्गत जनपद में दुर्घटना संभावित स्थानों पर वाहन चालकों को सतर्क करने हेतु रिफ्लेक्टर पट्टियां, कार्य प्रगति पर है तथा “नो-पार्किंग”,“भारी वाहन प्रवेश वर्जित”, “गति सीमा का पालन करें”, “धीरे चलें–सुरक्षित चलें” जैसे संदेश वाले बोर्ड भी लगाए गए हैं.
यातायात प्रभारी, सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगो को जागरुक किया गया.
साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवरलोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।
0 टिप्पणियाँ