चंदौली। शुक्रवार को विकास भवन में एडीएम ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनी। साथ मे सोल्जर बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे।वेटरन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने बताया कि सैनिको का कोरोना काल का महंगाई भत्ता और उसका एरियर बाकी है। इसको लेकर सैनिको में भारी आक्रोश है।
पूर्व में भूमिहीन सैनिको को ग्राम समाज की जमीन आवंटित की जाती थी,उस प्रक्रिया को काफी दिनों से बंद कर दिया गया है, जिसे पुनः चालू किया जाए। कई पूर्व सैनिकों की राजस्व और बिजली सम्बन्धित समस्याएं है, जिसे समय सीमा में हल किया जाए।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने इच्छा से अंग दान करने की बात भी उठाई जिसे अगले मीटिंग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसके प्रोसेस को विस्तार से रखेंगे। एसोसिएशन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ साथ कार्यरत सैनिक और उनके परिवार के साथ होने वाली किसी प्रकार की समस्या के साथ वेटरन्स एसोसिएशन मजबूती से खड़ा है।
सेवा के साथ और सेवा के बाद हम वेटरन्स देश के साथ खड़े है। अगर लंबित और वर्तमान मांगो को दिए हुवे समय सीमा के अंतर्गत निदान नही हुवा तो संगठन भूख हड़ताल पर भी बैठने का काम करेगा।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद, प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह, प्रदेश सचिव राजेन्द्र सिंह, जिला महासचिव बी पी यादव, सचिव भुवनेश्वर कुमार, उपाध्यक्ष जे पी मौर्या, वरिष्ठ सलाहकार मंत्री जलालुद्दीन मोहम्मद, कोषाध्यक्ष अलीम, रजनीश सिंह, मदन मोहन शर्मा, कैप्टन एन के गुप्ता, कैप्टन एन के सिंह, रामजी शर्मा, सोमारू, संजय सिंह, बाबू कुशवाहा, आदि पचासों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ