Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पांच में से एक हत्यारोपी को पकड़ शाबाशी दिखा रही पुलिस

वह भी घटना के सातवें दिन, पहले तो सड़क दुर्घटना बताकर गुमराह करती रही, सीसी फुटेज वायरल के बाद सकते में आई, चंदौली में अपराधों का बढ़ता जा रहा ग्राफ 

चंदौली जिले के थाना सैयदराजा पुलिस पांच में से एक हत्यारोपीत को पकड़ खूब शाबाशी दिखा रही है.वह भी मुखबिर की सूचना पर और घटना के सातवें दिन, पहले तो सड़क दुर्घटना बताकर गुमराह करती रही, सीसीटीवी फुटेज वायरल और खबर प्रकाशित होने के बाद सकते में आई थी. जबकि जनपद में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी, हत्या और बलात्कार की घटनाएं आम बात हो चुकी हैं.

फोटो: घायल सवरू उर्फ रितेश

मृतक के वादी की तहरीर अनुसार बीते 23 नवंबर को रात्रि 09.00 बजे कुंभापुर निवासी पियूष सिंह उर्फ छोटू 25 वर्ष एवं विनायक सिंह 26 वर्ष कुंभापुर शराब ठेका पर गए थे, पास में चखने की दुकान पर विनय यादव अपने चार साथियों को लेकर पहुंचा और एक राय होकर दोनों को रोक लिया, और लाठी डंडों और खाली शराब की बोतलों से मार पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घटना के बाद दोनों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने पियूष उर्फ छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनायक का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है.

गुमराह करती रही सैयदराजा पुलिस: 
वादी ने बताया कि मारपीट की इस घटना को सैयदराजा पुलिस सड़क दुर्घटना बताती रही. मेरे द्वारा तहरीर दी गई कि सड़क दुर्घटना नहीं हुई है. विनय यादव सहित पांच लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से बुरी तरह से मारा पीटा गया है. बावजूद उसके पुलिस गुमराह करती रही. मीडिया द्वारा सीसी फुटेज वायरल किए जाने और खबर प्रकाशित किए जाने के बाद के सकते में आई और सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया. 

पीछा कर रही पुलिस पर झोंका फायर, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में इलाज जारी
घटना के सातवें दिन मुखबिर की सूचना पर एक हत्यारोपी को पकड़ने चले. काजीपुर निवासी सवरू उर्फ रितेश भी अपने को पुलिस से घिरा देख जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया. गोली आरक्षी विष्णु दत्त प्रजापति के दाहिने बाजू को छुते हुए निकल गई तो पुलिस ने भी फायर झोंकी. जवाबी कार्रवाई में सवरू के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गीर गया, जिसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ.जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ