रिपोर्ट ! राकेश यादव रौशन
ग़ाज़ीपुर। जिले के सैदपुर तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवादा गोरखा पर कार्यरत बीएलओ ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के प्रथम चरण के लिए निर्धारित समय सीमा 04 दिसंबर से पूर्व ही अपने मतदाताओं का शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कर जनपद में एक रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। ग्रीजेश की इस मेहनत और कर्तव्य के प्रति समर्पण की लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।
मालूम हो कि इस समय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन गाजीपुर द्वारा अपने मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य प्राथमिकता से कराया जा रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवादा भाग संख्या 43 पर कार्यरत बीएलओ ग्रीजेश यादव ने रात- दिन परिश्रम करके आयोग द्वारा दिए गए मतदाताओं के फार्म समय सीमा से पहले ही ऑनलाइन फीडिंग कर लिया। जिसकी अधिकारियों ने सराहना की और दूसरों के लिए एक नजीर बताया।
नेवादा गांव के स्व. फूलचंद यादव और जगरानी देवी के मझले पुत्र ग्रीजेश अपने सरल स्वभाव और शिक्षण कार्य में समर्पण के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं। ग्रीजेश छात्र- छात्राओं के बीच एक अभिभावक की तरह सम्मान पाते हैं। समय से विद्यालय जाकर शिक्षण कार्य करना और समय से घर वापस आना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।इन्होंने गांव- गांव और घर -घर प्रत्येक मतदाता से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके फॉर्म को समुचित तरीके से भरकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
0 टिप्पणियाँ