चन्दौली, डीडीयू नगर। रोहिताश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री और जिले के महामंत्री चंदेश्वर जायसवाल ने रोहिताश पाल उर्फ रोमी हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. आरोप लगाया कि वे पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं.
दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी पाल की 18 नवंबर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना भरे बाजार में हुई थी, जिससे व्यापारियों में रोष है.
पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जबकि
मुख्य शूटर अभी तक गिरफ्त से बाहर है. मामले का पूरा पर्दाफाश करने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जाना चाहिए, बल्कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
व्यापार मंडल की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की गई है। उनका मानना है कि सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ पाएगी और पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ