Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय दैथा पर मीना मेला व काउंसिल का आयोजन

बालिकाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर, बच्चों ने भी प्रतिभा को दिखलाया, वैज्ञानिक मॉडल व प्रदर्शनी दिखाया गया, 

चंदौली,धीना। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय दैथा बरहनी पर गुरुवार को एक दिवसीय मीना मेला व कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. वहीं विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए मीना मंच बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.

फोटो: पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय दैथा में मीना मेला व कैरियर काउंसलिंग में अपनी प्रतिभा को दिखाती बालिका 

मीना मेला व काउंसिल में विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल व प्रदर्शनी दिखाया गया. इसमें फूटका पापड़, टिक्की, प्रकाश संश्लेषण, क्रिया का मॉडल, पौधों के भाग, इजोसिस्टम, चंद्रगहण व सूर्यग्रहण का मॉडल आदि शामिल रहे. बच्चों ने मॉडल के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाने का काम किया. 

मौके पर बीईओ बरहनी अजीत पाल ने सभी मॉडल को देखते हुए बच्चों का सराहना किया. वहीं उनको प्रोत्साहित करने का काम किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीना मंच के माध्यम से बच्चो को जीवन में आने वाले समस्याओ से परिचित कराते हुए उसके निदान का रास्ता बताये. ताकि बच्चे अपने मन की बात आपको अभिभावक की तरह बताये. 

शिक्षको का दायित्व है कि बच्चो से इस तरह मिलजुल कर शिक्षा प्रदान करे. इससे बच्चे बेझिझक अपनी समस्या को आपसे शेयर करे. विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से मीना मंच समिति, अनुशासन समिति व स्वच्छता समिति का गठन कराये. बच्चो को रानी लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी, लाल बहादर शास्त्री के बारे में अवगत कराएं. कार्यक्रम का संचालन डॉ0 जयकुमार सिंह ने किया.

इस दौरान प्रधानाध्यापक अख्तर आजाद, डायट मेंटर उद्यम सिंह कुशवाहा, अभय कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, बिजेंद्र भारती, संजय कुमार, गोपाल प्रसाद, प्रधान रीता देवी, रोहित यादव आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ