Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरवंश पटेल पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के बने राष्ट्रीय संयोजक

संगठन ने जताया भरोसा,बुद्धिजीवियों को जोड़ने में निभाएंगे अहम भूमिका 

लखनऊ। पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही “हिंदुस्तानी” ने चंदौली जनपद के सकलडीहा निवासी समाजसेवी हरवंश पटेल पर गांव–गांव, मजरे–मजरे और शहर–शहर तक संगठन का विस्तार करने तथा नौजवानों, किसानों, महिलाओं और बुद्धिजीवियों को इस आंदोलन से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, का भरोसा जताते हुए संगठन का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है.
 
फोटो: हरवंश पटेल 

वहीं हरवंश पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास, सम्मान और पृथक राज्य की प्राप्ति तक संघर्षरत रहने का विश्वास दिलाया है.

श्री पटेल पीआरजे क्षेत्रीय राजनीतिक दल में अब दो भूमिका में हो गये हैं. पहले से ही राष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका में रहे. पूर्व में श्री पटेल पृथक राज्य गठन के लिए आंदोलन को लेकर वाराणसी सहित पांच जिलों की जन जागरण यात्रा, मौन व्रत, जल सत्याग्रह, धरना भी दें चुके हैँ. पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष हैं . साथ ही मीडिया जगत से भी जुड़े हुए हैं. 

बता दें कि यह संगठन पूर्वांचल को पृथक राज्य का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक जनआंदोलन चला रहा है. पूर्वांचल राज्य जनांदोलन उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के लिए पृथक राज्य के गठन की संवैधानिक मांग को लेकर निरंतर संघर्षरत है. संगठन का मानना है कि पूर्वांचल की बड़ी आबादी, भौगोलिक विस्तार, सांस्कृतिक विशिष्टता और विकास संबंधी गंभीर चुनौतियाँ अलग राज्य के रूप में विशेष नीति और संसाधन की मांग करता हैं.

पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुज राही “हिंदुस्तानी” ने संगठन के विस्तार और जनआधार मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरवंश पटेल को संगठन का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। यह घोषणा चंदौली (सकलडीहा) में आयोजित एक बैठक के दौरान की गई, जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ