Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोदी जी आपसे देश नहीं चल रहा है तो गद्दी छोड़ दीजिए-स्वामी प्रसाद मौर्य

संविधान दिवस का आयोजन, जन अपेक्षाओं में आवाज दी गई. डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश,

चंदौली, जिला मुख्यालय के एक लॉन में 76 वां संविधान दिवस लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर सेवा समिति के नेतृत्व में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम तथागत बुद्ध और डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

फोटो: स्वामी प्रसाद मौर्य अशोका द ग्रेट लॉन बिछिया जीटी रोड चंदौली में संविधान दिवस पर जनमानस को संबोधित करते हुए 

 वहीं उपस्थित वक्ताओं द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्षों उनके व्यक्तित्व और कृतवत्व और संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को जन अपेक्षाओं में आवाज दी गई. बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और आए हुए अतिथियों को माला पहना कर अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को कैलेंडर और लंच पैकेट वितरित कर जरूरत मन्दो में सैकड़ों कंबल वितरण किया गया. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे.

फोटो: अशोका द ग्रेट लॉन बिछिया जीटी रोड चंदौली में संविधान दिवस पर उपस्थित जनता 

मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य ने संविधान दिवस पर जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि बैसाखी के सहारे चलने वाली पाखंडी सरकार संविधान विरोधी कार्य कर रही है. हिन्दू मुस्लिम करके दंगा भड़काना चाहती है. सरकारी नौकरियों की भर्ती पर रोक लगाकर नौजवानो को मजबूर लाचार बेबस बना दिया. आज रोटियों के लिए लाले पड़े हुए हैं. देश के अस्सी करोड़ लोगों को 5 किलो राशन के सहारे जीने को मजबूर कर दिया. संविधान बदलने के बहाने लघु और पुराने उद्योगों को बढ़ावा दिया. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू किया. बाबा साहब ने हजारों साल से पीड़ित समाज को संविधान में बराबरी का अधिकार देकर उनको हर क्षेत्र में स्थान दिया. हमे उनके दिए हुए संविधान को बचाने के लिए आगे आना होगा. अपने रहनुमा को समझना होगा. मोदी जी द्वारा सारे सरकारी संस्थानों को अडानी अंबानी के हाथों बेच दिया. आपको यह देश बेचने के लिए नहीं बनाया गया है. आपसे देश नहीं चल रहा है तो गद्दी छोड़ दीजिए. 340 आईएएस बिना डिग्री के बनाए गए जिसमें एक भी एससी एसटी पिछड़ा और मुस्लिम समाज का एक भी व्यक्ति नहीं रखा गया।

विशिष्ट अतिथि परवेज कादिर खां ने कहा कि देश के निर्माण में शोषित दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यक का ही विशेष योगदान रहा है. धनाढ्य लोगों का देश के प्रति कोई योगदान नहीं रहा है. अब तो देश गलत लोगों के हाथ में चला गया है. ये लोग अंग्रेजों से भी ज्यादा तानाशाह हो गए हैं. देश में अत्याचार, बलात्कार, चोरी, हत्या, बेइमानी, आम बात हो गई है. देश की सारी संपत्ति मनमाने ढंग से दो व्यक्तियों को दी जा रही है. भाजपा सरकार ने कुछ भी बनाया नहीं, और जो बना था उसे 2014से 2025 के बीच में बेच दिया.

इस अवसर पर एड सलमा किन्नर, इंदु मेहता, सुजीत मौर्य, हीरालाल हाईकोर्ट, पूर्व विधि अधिकारी रेलवे रामसुभाष, लल्लन कुमार, आनंद कुमार, बीरेंद्र कुमार भारती, एड सोमनाथ यादव,एड डॉ. बृजेश यादव, एड अरविंद कुमार पंकज, एड विजय कुमार, एड अरुण कुमार, एड रविशंकर प्रसाद, एड गायत्री, अंबिका प्रजापति, रमेश कुमार भारती, जय प्रकाश, सुरेन्द्र, संजीव सहित हजारों लोगों ने कार्यक्रम में संबल प्रदान किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन प्रसाद आर्य और संचालन एड रामजन्म बागी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ