कॉलेज के खेल मैदान में जलभराव, दूषित पेयजल की समस्या, अधूरा पड़े जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण, बर्बाद फसलों के मुआवजा का मुद्दा प्रमुख रहा
चंदौली, जिले के सकलडीहा तहसील में शनिवार को एडीएम न्यायिक रतन लाल वर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान फरियादियों ने सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जलभरॉव, दूषित पेयजल की समस्या और अधूरा पड़े जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण, मोथा तूफान से बर्बाद फसलों के मुआवजा सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया.
इस दौरान कुल 74 प्रार्थना पत्र पड़े थे जिनमें 7 का मौके पर निस्तारण कराया गया. शेष संबंधित विभाग को सौपा गया और मौके पर जाकर पारदर्शी तरीके से निस्तारण कराने की हिदायत दी गई. वहीं तहसील परिसर में ही लेखपाल संघ ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाह्न पर पुरानी मांगों को लेकर धरने पर बैठा रहा. किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार का किसानों के प्रति रवैया ठीक नहीं चल रही है. न तो समय पर पानी मिल रहा है , न ही नहरों की साफ सफाई सही ढंग से की जा रही है. मोथा तूफान से धान की फसल काफी बर्बाद हो चुकी है. लेखपालों से बर्बाद फसलों का निरीक्षण कराया जाय. सरकार इसका मुआवजा दे.
इस अवसर पर एसडीएम कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश चन्द्र शुक्ल, बीडीओ विजय कुमार सिंह, बीडीओ विजय कुमार, एसडीओ बिजली सियाराम यादव, सीडीपीओ विमलेश पाल, एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ