Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फाइलों में मामले का निस्तारण, मौके पर जस का तस - प्रधान

दबंगों ने उखाड़ फेंका खड़ंजा और चकरोड, गांव की मुख्य मार्ग बाधित, ऑफिसों का चक्कर लगाकर थकी हारी महिला 

लखनऊ, मामला उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली का है, जहां तहसील सकलडीहा अंतर्गत राजस्व ग्राम छित्तमपुर में मुख्य मार्ग को दबंगों द्वारा एक दशक से उखाड़ कर फेंक दिया गया है और आवागमन पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया है. उस गांव की महिला बाला यादव वर्तमान प्रधान है, जो स्वयं अधिकारियों से शिकायत करते करते थक हार चुकी है. बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब मामला जस का तस है और अधिकारियों ने ऊपर तक सूचना पहुंचा दी है कि मामले का निस्तारण हो गया है.

फोटो: बाला यादव प्रधान सलेमपुर 

ग्राम सभा सलेमपुर महिला प्रधान बाला यादव ने गंभीर आरोप लगाया है, कि वह संपूर्ण समाधान दिवस, एसडीएम सकलडीहा और IGRS पर कई बार शिकायत करते करते थक हार चुकी है. क्षेत्रीय लेखपाल मौके का मुआयना भी नहीं करता है और दिए गए शिकायत पत्र का निस्तारण कर दिया गया है, लिखकर ऊपर तक सूचना भेज देता है. 

उन्होंने बताया कि ग्राम सभा सलेमपुर के राजस्व ग्राम छित्तमपुर के आ0 न0 330 भूलेख में चक मार्ग अंकित है. आ0 न0 339 नवीन परती है, जो ग्राम समाज की सरकारी जमीन है. जिसपर पूर्व में चकरोड बना हुआ था, जिसको गांव के ही कृष्ण कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, अवनीश यादव, सतेंदर यादव, कमलेश यादव, मृत्युजंय यादव, और धर्मेंद्र यादव ने चकरोड को काट कर खड़ंजा उखाड़ कर फेंक दिए हैं और बीच में खंभा गाड़कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिए हैं. जिससे गांव के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.

इस बाबत सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि इस कार्य के लिए एक टीम गठित कर मामले का जांच करवा लेते हैं. सत्य पाए जाने पर चकरोड को बहाल कराकर आवागमन जारी करा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ