Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंदौली में 179 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन

थाने बुलाकर दी गई हिदायत, नए अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट 

चन्दौली, चंदौली पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए एक अभियान के तहत 179 सूचीबद्ध हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का कार्य किया. इस अभियान में पुलिस टीमों ने अपराधियों के घर-घर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों की जाँच की.

इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सूचीबद्ध अपराधी किसी भी नई आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों और जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे.

इस प्रकार के अभियान के तहत समय-समय पर हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जाती है और कुछ मामलों में नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई.यह कार्रवाई पुलिस द्वारा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने की चल रही प्रक्रिया का एक हिस्सा है. 

इस दौरान प्रत्येक हिस्ट्रीशीटर की व्यक्तिगत जानकारी, निवास, वर्तमान गतिविधियां, आपराधिक इतिहास, सक्रिय एवं निष्क्रिय स्थिति, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर एवं अन्य विवरणों की गहन जांच कर अद्यतन किया गया. थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक एवं बीट कर्मियों द्वारा हिस्ट्रीशीटरों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में संलिप्त न होने हेतु हिदायत दी गई.

थानावार चेकिंग व सत्यापन का विवरण इस प्रकार रहा:
थाना चन्दौली-08, थाना सैयदराजा-12, थाना कंदवा-06, थाना मुगलसराय-13, थाना अलीनगर-31, थाना बबुरी-16, थाना चकिया-07, थाना शहाबगंज-17, थाना इलिया-05, थाना सकलडीहा-07,थाना धीना-13, थाना बलुआ-11, थाना धानापुर-05, थाना नौगढ़-18 और थाना चकरघट्टा-10 कुल 179 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की सत्यापन की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ