वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गूंजी शहनाई, प्रत्येक युगल पर एक लाख खर्च
चंदौली, उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 332 जोड़े सात फेरे लिए और दाम्पत्य सूत्र में बंधे. जिसमें 326 जोड़े की हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार और 06 जोड़े की मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नव दाम्पत्य जोड़ों को प्रमाण पत्र और पुष्प वर्षा कर आशीर्वचन दिया. अंत में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विदा किया. प्रत्येक युगल पर एक लाख रुपए खर्च किए गए.
जिसमें 60 हजार रुपए कन्या के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे, 25 हजार की वैवाहिक सामग्रियां उपहार में दी गई और 15 हजार रुपए भोजन पांडाल पर खर्च किए गए हैं. जनपद के आठ ब्लॉकों में 332 जोड़ों की एक साथ शहनाई बजी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह तथा विधवा/तलाकशुदा महिला के पुनर्विवाह में सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की है.इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी युगल के विवाह पर प्रदेश सरकार कुल 1,00,000 रुपए धनराशि व्यय करती है.
आवेदक कन्या या महिला की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक और वर की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक की होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, सामान्य, और अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार की वार्षिक आय रु० 3 लाख तक होनी चाहिए.आवेदिका को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
इस योजना का लाभ उन्हीं कन्याओं को दिया जाएगा,जिनका विवाह तय हो गया है व पूर्व में विवाह नहीं किया है
वह महिलाएं जिनका कानूनी रूप से तलाक हो गया है वह भी इस योजना का लाभ लेने की पात्र है. विधवा महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेने की पात्र है.
इस योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति युगल 1,00,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिसमें से 60,000 रुपए कन्या के बैंक खाते में अन्तरित किए जाते हैं. 25,000 रुपए के वैवाहिक उपहार वर-वधू को विवाह के समय उपलब्ध करवाई जाती है. 15,000 रुपए विवाह के समारोहपूर्वक आयोजन जैसे- बिजली, पानी, पण्डाल, भोजन आदि की व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं.
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के उपरान्त सभी जोड़ो व उनके साथ आए परिवार के लोगों ने भोजन ग्रहण किया और अपने-अपने घरों के लिए प्रस्थान किये।
0 टिप्पणियाँ