लक्षित ग्रामों को पूर्ण करने एवं सीमान्त काश्तकारों के हित में दिये निर्देश
निर्देशित किया कि धारा-10 के स्तर पर ग्रामों के लंबित वादों का निर्धारित अवधि में पारदर्शी तरीके से निस्तारण कर शेष वादों को चकबंदी अधिकारी के यहां संदर्भित करें.
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सेमर साधोपुर में बाँध का पानी भरा होने के कारण चकबन्दी प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाना सम्भव नहीं है. जिस कारण ग्राम का धारा 6 का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा रहा है.
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा अवगत कराया गया कि चक निर्माण के स्तर पर कुल 11 ग्राम लम्बित हैं जिनका कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिया जायेगा. बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 15 ग्रामों का कब्जा परिवर्तन करा लिया गया है तथा 05 ग्रामों का धारा 52 भी पूर्ण किया जा चुका है.
इसके अतिरिक्त 18 अन्य ग्रामों का धारा 52 इस वित्तीय वर्ष में कराया जायेगा। वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान 03 वर्षों से लम्बित वादों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उचित प्रक्रिया अपनाते हुए आवश्यकतानुसार ग्राम अदालत लगाकर वादों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये.
इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय में संस्थित होने वाली रिट याचिकाओं में समय से आवश्यक कार्यावाही की जाए तथा प्राप्त होने वाली जन शिकायत, आई०जी०आर०एस०, शासन स्तर से प्राप्त होने वाले सन्दर्भों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण एवं नियत तिथि से पूर्व किया जाए.
जिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी कार्यों की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए लक्षित ग्रामों को समय से गुणवत्तापरक रूप से पूर्ण करने एवं सीमान्त काश्तकारों के हितो को ध्यान में रखकर कार्य करनें के निर्देश दिये गये.
बैठक के दौरान बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी पवन कुमार सिंधु, चकबन्दी अधिकारी गण सम्मिलित हुए.
0 टिप्पणियाँ