Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिव्यागजन समाज के अभिन्न अंग हैं, इनके बिना समाज की कल्पना अधूरी-राजेश नायक

विश्व दिव्यांग दिवस पर 100 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण 

चहनियां (चन्दौली) । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को चहनियां ब्लॉक परिसर में दिव्यांगजन को 100 ट्राई सायकिल और अमर ज्योति सेवा केन्द्र खडे़हरा के दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल किट, स्मार्ट किल, कान कि मशीन, बैसाखी वितरण किया गया.

फोटो : दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण करते राजेश नायक और राकेश यादव रौशन 

 इस दौरान राजेश नायक ने कहा कि दिव्यांग जन समाज के अभिन्न अंग हैं,इनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आज भारत में दिव्यांगजन विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षा, रोजगार, समाजिक, खेल, संगीत, कला और अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में उनकी क्षमता और प्रतिभा को पहचान मिल रही है। वे अपने अनुभवों और ज्ञान का उपयोग कर समाज को बेहतर बनाने में मदद कर रहे हैं. कई दिव्यांगजन अपनी जीवन की चुनौतीयो और संघर्षों को पार कर दुसरे के लिए प्रेरणा बन गये.

केंद्र व प्रदेश सरकार ने दिव्यागजनों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. प्रधानमंत्री जी ने विकलांगों को दिव्यांग शब्द देकर उनका मान व सम्मान बढ़ाया तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिव्यागजनों की मासिक पेंशन तीन सौ रुपए से पहले पांच सौ और फिर एक हजार बढ़ाकर उनको जीवन यापन में सहयोग किया. केंद्र व प्रदेश सरकार दिव्यांगजनो के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. 

इस दौरान एडीओ पंचायत अधिकारी राजेश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, जिला दिव्यांग आइकॉन राकेश यादव रौशन, समाजसेवी अखिलेश यादव, डॉ. राजेश कुमार निषाद, अमित सिंह, अजीत सिंह, प्रिंस मिश्रा, राहुल सिंह, अंकित सिंह, मुकेश गुप्ता, विक्की यादव, जयंत सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ