Hot Posts

6/recent/ticker-posts

VARANASI NEWS: नौ वर्षीय आयुष ने शतरंज के पांचों गेम में प्रथम स्थान लाकर मचाया धमाल

गोल्ड मेडल किया अपने नाम, पूर्व में भी 18 मेडल पर बना चुका कब्जा, चंदौली का नाम कर रहा रौशन 

वाराणसी। नौ वर्षीय आयुष सिंह ने बुधवार को वाराणसी के अंडर नाइन ब्वॉयज बाल विद्यालय इण्टर स्कूल के शतरंज टूर्नामेंट के पाँचों गेम में प्रथम स्थान  लाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया, जिसमें वे 61 खिलाड़ियों के साथ खेला था.पूर्व में भी 18 मेडल पर कब्जा बना चुका है, आयुष का यह प्रभावशाली प्रदर्शन इस बात का संकेत देता है कि भविष्य में शतरंज के खेल में चंदौली जनपद का नाम प्रदेश, देश और विदेशों में धमाल मचाने के लिए अनंत संभावनाएं समेटे हुए हैं।

मिली जानकारी अनुसार चंदौली जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के रानेपुर गांव निवासी रविकांत सिंह के दो लड़कों में आयुष दूसरे स्थान पर हैं, जो श्रीराम कॉन्वेंट आशापुर में कक्षा 04 का छात्र है, जबकि बड़ा बेटा युवराज सिंह सोनभद्र के राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बिटिया कृतांशी सिंह, श्रीराम कॉन्वेंट आशापुर वाराणसी में इण्टर की छात्रा है, जो पिछले दिनों कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर बालिकाओं, विद्यालय और माता पिता का गर्व ऊंचा की थी। रविकांत सिंह वर्तमान में वाराणसी के लेढूपुर गुरुचरण नगर में रहकर वाराणसी पुलिस लाइन में ठेकेदारी का काम करते हैं।

आयुष के लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन और गोल्ड मेडल का भरमार करने पर उनके मूल निवास रानेपुर में खुशियों की लहर है। उनके बाबा श्रीप्रकाश सिंह गदगद हैं और फूले नहीं समा रहे हैं। इस दौरान बाबा श्रीप्रकाश जी ने सभी ग्रामीणों का मुंह मीठा कराया। सबके मुंह से यहीं दुआ आ रही है कि आयुष बाबू दिन दूना और रात चौगुना बढ़ें। आसमान की सारी बुलंदिया उनके कदमों में हो। इस अवसर पर जियूत राय, रामहरख पाल, हरि राय, लल्ला सिंह, मक्खन सिंह, प्रेम सिंह, संतोष सिंह अन्नू इत्यादि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ