20 दिन बाद भी इनके पास जवाब नहीं, जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए - पिंटू पाल
चंदौली, मुगलसराय। प्रतिष्ठित दवा कारोबारी रोहितास पाल की हत्या पुलिस के लिए चैलेंज बन गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के हाथ पांव फूल चुके हैँ. इनके पास इस बाबत कोई जवाब नहीं रह गया है. साजिश के आरोप में तीन को जेल भेजा गया है. जबकि मुख्य शूटरों से पुलिस के हाथ आज भी खाली है. इस घटना की खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा बाकायदा आधा- आधा दर्जन थानों के प्रभारियों और सीसीटीवी के जानकार दरोगाओं को लगाया गया है. फिर भी कोई कामयाबी नहीं मिली.अब जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए.
गौरतलब हो कि मुगलसराय स्टेशन के ठीक सामने 18 नवंबर को अज्ञात बदमाशों द्वारा रोहितास पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज 07 दिसंबर है. व्यापारियों को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन देने वाली पुलिस के 20 दिन बाद भी मुख्य शूटरों से हाथ खाली है. किसान नेता पिंटू पाल ने बताया कि सवाल यह उठ रहा है कि धानापुर थाने अन्तर्गत मुट्टून यादव के हत्या में मुख्य शूटर को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिलने पर तत्कालीन थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया, परन्तु मुगलसराय के प्रभारी के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद में अपराध बेलगाम हो चुका है, और इसका मुख्य वजह है जिला प्रशासन और सत्ताधारियों की मिलीभगत है. आए दिन लोगों के साथ साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, सेक्स टॉर्शन और एक्स टॉर्शन, लोगों के घरों, दुकानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सामान, घर के बाहर खड़े वाहन और चोरी की अन्य वारदातें, लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण और भ्रष्टाचार चरम पर हैं. इससे यह साबित होता है कि कानून का डर अपराधियों में नहीं.
तड़प-तड़प दम तोड़ रहा लोकतंत्र:
किसान नेता पिंटू पाल सहित विपक्ष के राजनैतिक दलों का मानना है कि देश में अब लोकतंत्र तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहा है. देश के कोने कोने में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है और सरकार में बैठे लोग गूंगे बहरे हो गए हैं इनके कानों में जू तक नहीं रेंग रही है. पुलवामा हमला, पहलगाम हमला, लाल किला विस्फोट,वोट चोरी, SIR ,NRC, CAA, क्रन्तिकारी आदिवासी सोनम वांग चूंग को जेल, CJI पर हमला, IAS - आत्महत्या पर जातिवाद का हमला, ओबीसी पर मूत्र डालना, पंडितों द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पार्लियामेंट में जल से शुद्धिकरण, CM अखिलेश यादव आवास गौ मूत्र से शुद्धिकरण, डॉ. पायल ताड़वी और PHD रोहित वेमूला पर जातिवाद का हमला और हत्या, आदिवासीयों पर पेशाब करना, मुस्लिम को मॉब लिंच और आतंकी बोलकर जेलों में डालना, हर दिन चर्च पर हमला होना, मणिपुर में मनुवाद का तांडव होना , 90 हजार स्कूल बंद करना, पेपर लीक, घड़ा छूने पर छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या, मूंछें रखने, घोड़ी चढ़ने पर मार देना, देश में महंगी इलाज़, महंगी दवाई, महंगी पढ़ाई, मेडिसीन शिरफ में जहर से बच्चों की मौत, MP जाति जनगणना, संविधान पर हमला, बेरोजगारी, महंगाई, 5वी 6वी अनुसूची, ऐसे हजारों मुद्दे देश में रोज एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी के साथ हो रहे। इससे यह साबित हो रहा है कि सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई है और मनमाने ढंग से राज चलाकर देश मे जंगलराज लाना चाहती है।
0 टिप्पणियाँ