अपना अनुभव करेंगे सांझा, बीएसए से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल, तैयार हो रही रूपरेखा
चंदौली, जिले के तमाम विद्यालयों में पूर्व सैनिक बच्चों में मोटिवेशन स्पीच के साथ साथ देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए अपना अनुभव साझा करेंगे. इसके लिए जल्द ही प्रतिनिधि मंडल बीएसए से मिलेगा. जिसकी रूपरेखा तैयार हो रही है.
मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि जूनियर हाई स्कूल की किताबों में सैनिको द्वारा मोटिवेशनल स्पीच का भी प्रावधान है. इसी प्रावधान के तहत पूर्व सैनिक अपनी सेवाएं विद्यालयों में देंगे.
रविवार को पूर्व सैनिकों का संगठन वेटरन्स एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव के नेतृत्व में बबुरी में हुई. बैठक में तमाम ब्लाकों से पचासों पूर्व सैनिकों ने भाग लिया.
पूर्व सैनिकों के साथ साथ कार्यरत सैनिको और उनके परिवारों के समस्याओं पर भी चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई. ताकि हर महीने जिलाधिकारी संग होने वाली सैनिक बंधु की मीटिंग में समस्याओ को पुरजोर तरीके से रखा जा सके. साथ ही संगठन ने सर्दी को देखते हुए बड़े पैमाने पर कम्बल वितरित किया गया.
जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव ने कहा कि जनपद के किसी भी कार्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ किसी किस्म की हीला हवाली और अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा. पूर्व सैनिकों की भी समाज के साथ जिम्मेदारी बनती है. जवान भी तो किसान मजदूर का ही बेटा है. संगठन समस्याओ को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा.
जिले में कैंटीन सुविधा की भी चर्चा की गई. जल्द ही इसकी मांग सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से रक्षा मंत्री के नाम एक पत्र प्रषित किया जाएगा. आपातकालीन स्थिति में पूर्व सैनिकों को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, पूर्व सैनिक बिल्कुल तैयार है.
बैठक में राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राजवंत यादव प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह प्रदेश सचिव राजेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ज़िला महासचिव बी पी यादव असफाक अहमद विनोद कुमार प्रशांत सिंह अखिलेश पांडेय सोमारू प्रसाद भोला यादव आदि आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता सूबेदार मदन मोहन संचालन मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने किया।
0 टिप्पणियाँ