Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सत्यम हॉस्पिट के समीप रजवाहे पर पुलिया निर्माण बेहद जरूरी - पिंटू पाल

बच्चों बुजुर्गों को होती है परेशानी, मेन रोड से गुजरना बना जोखिम, आए दिन होती हैं घटनाएं 

सकलडीहा (चंदौली)। यूपी के चंदौली में सकलडीहा रजवाहे पर सत्यम हॉस्पिट के समीप पुलिया का निर्माण किया जाना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि पटरी के उस पार दर्जनों घर जो बन गए हैं. छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जानें और बुजुर्गों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. अब तो चंदौली सकलडीहा मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान वाहनों का तांता लगा रहने और जाम के झांम से जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ रहा है.

गौरतलब हो कि किसान नेता पिंटू पाल तहसील सहित जनपद की हर एक समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से अवगत कराकर समाधान कराने में अनवरत तत्पर रहते हैं, इसी क्रम में गुरुवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ से मुलाकात कर उक्त समस्या से अवगत कराया, जिसपर उन्होंने जल्द ही पुलिया निर्माण कराने का आश्वासन दिया है.

श्री पाल ने बताया कि चंदौली सकलडीहा रोड का चौड़ीकरण किए जाने के बाद छोटी बड़ी गाड़ियों का हरदम तांता लगा रहता है और ज्यादा तर रजवाहे के आसपास जाम लग जाया करता है. सड़क दुर्घटनाओ में कितनी जानें चली गई है. स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करना बेहद खतरनाक हो गया. इसी मार्ग पर हाल ही में एक बच्चे की दुखद घटना ने इन लोगों का दिल और दहला दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि सत्यम हॉस्पिट के समीप रजवाहे पर पुलिया का निर्माण हो जाने से उस पार बसे दर्जनों घरों के सैकड़ों परिवारों के स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी, और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो जाएंगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ