Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोकायुक्त कानून लागू करना बेहद जरूरी- अन्ना हजारे

कहा 30 जनवरी से शुरू करेंगे आमरण अनशन, सरकार दिखावे के लिए नहीं, जनता की भलाई के लिए है 

नई दिल्ली: अन्ना हजारे एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ 30 जनवरी 2026 से आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है.

उन्होंने साफ कहा कि सरकार लोकायुक्त कानून लागू करे, जो जनता की भलाई के लिए बेहद जरूरी है. इस विधेयक को लाने के लिए लिए 2022 में भी अन्ना ने अनशन किया था. उन्होंने बताया है कि इस बार यह आंदोलन आखिरी होगा. 

अन्ना हजारे ने 2022 के अपने अनशन के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि, उन्होंने लोकायुक्त कानून की मांग को लेकर रालेगणसिद्धी में अनशन किया था, उनके उस अनशन को सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि मंत्री ने खत्म करवाया था. उसी दौरान फडणवीस सरकार ने समिति गठित कर कानून का ड्राफ्ट भी तैयार किया था. दोनों सदनों में कानून पास होने के बाद फाइल राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी.

लोकायुक्त कानून पर सरकार की चुप्पी
अन्ना हजारे ने आगे कहा कि, राष्ट्रपति के पास फ़ाइल भेजे जानें के बाद भी आज तक कानून लागू नहीं हुआ. सीएम फडणवीस को सात बार पत्र लिखकर इस मुद्दे में जवाब मांगा है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. अन्ना हजारे का कहना है कि अगर कानून जनता के हित का है तो सरकार को इसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है?

सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है सरकार
पत्रकारों से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि, सरकार जनता की भलाई के लिए होती है, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त कानून लोगों की भलाई के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए वे 30 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ