चंदौली। पूर्व कैबिनेट मंत्री व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवार को चंदौली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दुधारी, नोनार और अहिकौरा गांव में जाएंगे, साथ ही स्मृति शेष मोनू कुमार ,ओमप्रकाश मौर्य और ऋषभ मौर्य के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य ने दी.
गौरतलब हो कि बीते 14 दिसंबर की देर रात दुधारी में चोरी का विरोध करने पर मोनू कुमार को बदमाशों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था,और 05 दिसंबर को नोनार में अल सुबह टहलने के दौरान ओमप्रकाश मौर्य को एक व्यक्ति द्वारा लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दिया गया था. वहीं अहिकौरा निवासी ऋषभ मौर्य की सड़क दुर्घटना में लखनऊ में मौत हो गई थी, जिनके परिजनो व पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंदु मेहता से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. इस दौरान पार्टी के जिला इकाई कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कल सुबह 8:00 बजे अपने निज आवास गोमती नगर लखनऊ से द्वारा कार से बछरावा रायबरेली उंचाहार होते हुए प्रयागराज, वाराणसी से सीधे सैयदराजा के दुधारी में लगभग 2: 00बजे आगमन होगा. इस दौरान जिले भर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके काफिले के साथ चलेंगे और अध्यक्ष जी के साथ साथ वे भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवाज बनने का काम करेंगे।
0 टिप्पणियाँ